डेली संवाद, जालंधर/नई दिल्ली। Weather Updates Today: धुंध और कोहरे के कारण उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड होने लगी है। पंजाब में सर्दी से ठिठुरन बढ़ गई है। सोमवार सुबह दिल्ली एनसीआर का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 11 दिसंबर की सुबह राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे छाए रहे। हालांकि, दिल्ली में फिलहाल कड़ाके की ठंड ने दस्तक नहीं दी है।
![Weather Updates Today: श्रीनगर में शून्य से नीचे गया पारा, पहाड़ों में बर्फबारी से पंजाब में बढ़ी ठिठुरन, पढ़ें मौसम का हाल 2 Weather update in india](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/12/Weather-update-in-india-1024x576.jpg)
पहाड़ों में बर्फबारी, पंजाब में ठिठुरन
वहीं, पंजाब में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर साफ दिख रहा है। राज्य में रविवार को फरीदकोट और फिरोजपुर सबसे ठंडे रहे इसके अलावा अन्य इलाके के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। रात में हो रही ठिठुरन से लोग बेहाल हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि, राज्य में हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश में साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने सोमवार को भी हिमाचल प्रदेश में मौसम के सभी जगह साफ बने रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग ने 12 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने की बात कही है। पहले 11 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई गई थी।
![Weather Updates Today: श्रीनगर में शून्य से नीचे गया पारा, पहाड़ों में बर्फबारी से पंजाब में बढ़ी ठिठुरन, पढ़ें मौसम का हाल 3 Weather update in Fog](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/12/Weather-update-in-Fog.jpg)
इस बीच प्रदेश के पहाड़ों पर बर्फबारी होगी और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में दो दिन मौसम में यह बदलाव देखने को मिलेगा।
इन प्रदेशों में घना कोहरा रहेगा
मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम के कई जिलों में घना कोहरा छाने की उम्मीद है। वहीं, दक्षिण-पूर्वी अरब सागर और मालदीव क्षेत्र से आने वाली तूफानी हवाओं की वजह से भी कई इलाकों में सर्दी बढ़ी है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार की सुबह तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई। उत्तराखंड और हिमाचल के कई इलाकों में बर्फबारी की वजह से भी उत्तर भारत में सर्दी लगातार बढ़ रही है।
![Weather Updates Today: श्रीनगर में शून्य से नीचे गया पारा, पहाड़ों में बर्फबारी से पंजाब में बढ़ी ठिठुरन, पढ़ें मौसम का हाल 4 Weather Update Shrinagar](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/12/Weather-Update-Shrinagar-1024x576.jpg)
कश्मीर में माइनस में पारा
पीटीआई एजेंसी के मुताबिक, रविवार को जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में पारा शून्य से -4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। बारामूला जिले में भी पारा -4 डिग्री दर्ज किया गया।