कनाडा। Study in Canada: विदेश में पढ़ाई (Study in Abroad) और वहां नौकरी (Job in Abroad) के लिए भारतीय खासकर पंजाबी ज्यादा उत्साहित रहते हैं। विदेश में खासकर कनाडा और इंग्लैड में पंजाब के छात्र ज्यादा पढ़ाई करने जाते हैं। ऐसे में विदेश में पढ़ाई और नौकरी कैसे मिलेगी, इस लेख में हम आपको बताएंगे।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
आपको बता दोें कि हर साल लाखों भारतीय छात्र कनाडा पढ़ने जाते हैं। आप या आपका कोई परिचित कनाडा में पढ़ाई करना चाहता है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। कनाडा सरकार ने विदेशी छात्रों को बड़ा झटका दिया है। अब पढ़ाई के लिए कनाडा आने वाले छात्रों को पहले के मुकाबले अधिक रुपये चुकाने होंगे।
1 जनवरी 2024 से लागू होगा नया आदेश
कनाडा सरकार का यह फैसला नए साल से यानि 1 जनवरी 2024 से लागू होगा। रिपोर्ट के अनुसार अब कनाडा में पढ़ाई करने जाने के लिए बैंक खाते में 12 लाख 7 हजार रुपये होने जरूरी हैं। पहले बैंक अकाउंट में 6 लाख 14 हजार रुपये ही होना जरूरी था।
छात्रों की भलाई के लिए उठाया कदम
इस बदलाव के बारे में कनाडा सरकार के एक मंत्री का कहना है कि इसे विदेशी छात्रों की सफलता और भलाई सुनिश्चित करने वाले कदम के तौर पर देखा जाना चाहिए। मंत्री मिलर ने ने कहा कि 2000 के दशक से ही कनाडा आने वाले छात्रों के जीवनयापन की लागत 10 हजार अमेरिकी डॉलर पर बनी हुई है।
आवास और भोजन की सुविधाएं
मंत्री मिलर ने कहा कि यह जीवनयापन की पढ़ती लागत की प्रतिक्रिया है। साथ ही विदेशी छात्रों के सामने उपयुक्त आवास खोजने जैसी चुनौतियों का भी समाधान करता है। यह सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है कि वह विदेशी छात्रों को शोषण और वित्तीय असुरक्षा से बचाए।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
नए नियम के अनुसार विदेशी छात्र-छात्राओं को रहने और पढ़ाई की पूरी लागत के आधे हिस्से का इंतजाम कागजों पर दिखाना होगा। जबकि पहले यह कीमत पढ़ाई के स्तर के आधार पर तय होती थी।
कनाडा में में Study के लिए आवेदन
कनाडा में पढ़ाई के लिए इस साल अक्टूबर 2023 तक 2 लाख 61 हजार 310 भारतीय छात्रों ने आवेदन किया। IRCC यानी इमीग्रेशन, रिफ्यूजीस एंड सिटिजनशिप कनाडा के अनुसार, साल 2022 में 3 लाख 63 हजार 541 भारतीय छात्रों ने आवेदन किया था, जो 2021 के 2 लाख 36 हजार 77 के आंकड़े से ज्यादा थे।