डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर आ रही है। पैट्रोल पंप लूटने वाले लुटेरों और पुलिस टीम में क्रास फायरिंग हुई है। जिसमें एक लुटेरे को गोली लगी है। मामला बठिंडा के तलवंडी साबो रामा रोड का है। यहां पेट्रोल पंप लूटकर भाग रहे लुटेरों के साथ पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक के पांव में गोली लगी, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
जानकारी के मुताबिक कार सवार अज्ञात युवकों ने सोमवार की सुबह रामा मंडी में पैट्रोल पंप पर लूट को अंजाम दिया। कार सवार चार अज्ञात व्यक्ति कार में पेट्रोल भरवाने के बहाने तलवंडी साबो-रामां रोड पर स्थित सुरजीत पेट्रोल पंप पर पहुंचे। इस दौरान उक्त युवकों ने पंप के कर्मचारियों को धमकाया और उनसे करीब 80 हजार रुपए की नकदी लूट ली।
लुटेरों ने पुलिस पर की फायरिंग
घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए। इसके बाद पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीमों ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर दी, जिसमें भागीबादर के पास उक्त लुटेरों के दो साथी एक मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया लेकिन आरोपी लोगों ने पुलिस टीम पर 315 बोर की रिवाल्वर से फायरिंग करनी शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
पुलिस ने जबाव में गोलियां चलाई जिसमें एक गोली आरोपी को लगी जबकि दूसरा मोटरसाइकिल से गिर गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। गोली लगने से घायल हुए आरोपी की पहचान राजविंदर सिंह के तौर पर हुई है जबकि दूसरे आरोपी इकबाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में भी छापामारी कर रही है।