डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब की आर्थिक राजधानी माने जाते लुधियाना से बड़ी खबर है। पुलिस की कड़ी चौकसी के बावजूद यहां अभी अभी लूट की घटना हुई है। लुटेरे ने एक कारोबारी को निशाना बनाया है। कारोबारी से गन प्वाइंट पर लूट हुई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जानकारी के मुताबिक लुधियाना में चंडीगढ़ रोड स्थित बाइक सवार लुटेरों ने एक मैडीकल स्टोर पर धावा बोल वहां पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल 3 बाइक सवार लुटेरे मैडीकल स्टोर में आए तथा वहां पर मालिक पर पिस्तौल तान 1 लाख रुपए कैश व मोबाइल तथा लैपटॉप लूट कर मौके से फरार हो गए हैं।
दुकानदार को मारी गोली
लुटेरों ने इस दौरान दुकानदार पर फायरिंग भी की है, जिसमें कि पैर में गोली लगने से दुकान मालिक गंभीर घायल हुआ है। घटना के बाद सारे इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगालने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द लुटेरे सलाखों के पीछे होंगे। वहीं घटना के बाद दुकानदार काफी डरा हुआ है।