डेली संवाद, नई दिल्ली। RBI Monetary Policy: भारतीय रिजर्व बैंक ने आज अपनी मौद्रिक नीति (Monetary Policy) की घोषणा की और रेपो रेट और अन्य नीतिगत दरों को स्थिर रखा है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज अपने संबोधन में इसकी घोषणा की है। RBI की एमपीसी ने एक बार फिर से रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत स्थिर रखा है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इस तरह आपके लोन की ईएमआई (EMI) पर कोई राहत नहीं मिलेगी और न ही यह बढ़ेगी क्योंकि आरबीआई (RBI) ने दरों पर यथास्थिति बरकरार रखी है। अब रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसलिए बैंकों को उसी दर पर कर्ज मिलता रहेगा।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
बता दे कि यह लगातार चौथी बार है जब रिजर्व बैंक ने अपनी नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। शेयर बाजार ने इस नीति को तुरंत स्वीकार कर लिया और आरबीआई गवर्नर का संबोधन शुरू होते ही निफ्टी 21000 के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गया। यह 21,005.05 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है।