डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: आईसीएसई एफिलिएटेड सेंट सोल्जर इलीट स्कूल, जालंधर विहार में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशपर्व श्री सुखमनी साहिब का पाठ करवाकर मनाया गया। जिसमें सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा विशेष रूप से उपस्थित हुए।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इस अवसर पर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के हज़ूरी रागी भाई अमनदीप सिंह द्वारा शब्द कीर्तन किया गया। सभी आई हुई संगत ने पाठ और कीर्तन सुना और सभी ने मिलकर पाठ का उच्चारण किया और गुरु ज़ी द्वारा दी गई शिक्षा के बारे में जाना। सभी ने गुरु साहिब द्वारा दिखाए सच्ची और ईमानदारी की राह पर चलने का प्रण लिया।

ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
इस अवसर पर छात्रों ने गुरु साहिब द्वारा दिए गए सन्देश ‘पवन गुरू, पाणी पिता, माता धरति महत’ सभी समझने और हवा को बचाने के लिए पौधे लगाने, प्रदुषण कम करने, पानी बचाने की अपील की। अरदास उपरांत गुरु का गुरु का लंगर सभी को खिलाया गया।
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशपर्व पर दी सबको बधाई
सभी ने ‘बोले सौ नेहाल, सतश्री अकाल’ के जैकारों के साथ श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशपर्व की सभी को बधाई दी।चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने सभी को प्रकाशपर्व की बधाई देते हुए गुरु साहिब द्वारा दी गई तीन शिक्षाओं “नाम जपो” “किरत करो”, “वंड के छको” को अपने जीवन में अपनाने को कहा जिसमें पुरे जीवन का सार छुपा हुआ है।
