डेली संवाद, नई दिल्ली। Smartphone Tips: नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो डिवाइस के हैंग होने की परेशानी नहीं आती है। फोन की परफोर्मेंस स्मूद रहती है। लेकिन, समय के साथ जैसे-जैसे स्मार्टफोन का इस्तेमाल ज्यादा होने लगता है, फोन में कई तरह की परेशानियां आने लगती हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
वक्त के साथ स्मार्टफोन का हैंग होना, स्मार्टफोन यूजर्स की एक कॉमन परेशानी है। अगर आपका फोन भी बहुत ज्यादा हैंग होने लगा है तो कुछ तरीकों की मदद से इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है-
सॉफ्टवेयर अपडेट
अगर स्मार्टफोन बहुत ज्यादा ही हैंग कर रहा है तो इसकी वजह सॉफ्टवेयर का अपडेट न होना हो सकती है। अगर लंबे समय से फोन को अपडेट नहीं किया है तो लेटेस्ट सॉफ्टवेयर को डाउनलोड और इंस्टॉल करने की सलाह दी जाती है।
ऐप्स अनइन्स्टॉल
अगर आप भी उन यूजर्स में से हैं जो फोन में बहुत से ऐप्स को रखते हैं तो फोन हैंग होने की यह भी एक बड़ी वजह हो सकती है। फोन से उन ऐप्स को अनइन्स्टॉल करने की सलाह दी जाती है, जिनका इस्तेमाल आप न के बराबर करते हैं।
एनिमेटेड और लाइव वॉलपेपर
फोन में एनिमेटेड और लाइव वॉलपेपर का इस्तेमाल करते हैं तो फोन हैंग होने की यह भी एक वजह है। दरअसल, फोन में एनिमेटेड और लाइव वॉलपेपर रैम की परफोर्मेंस पर असर डालते हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
यही वजह है कि फोन हैंग होने लगता है। फोन में एनिमेटेड और लाइव वॉलपेपर का इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है।
फोन की स्टोरेज
फोन में ढेर सारे फोटोज, वीडियो, सॉन्ग, मूवी हैं तो यह फोन हैंग होने की एक बड़ी वजह है। फोन की इंटरनल मेमोरी पर ज्यादा लोड होने से फोन हैंग होना शुरू होता है। फोन से फोटोज और वीडियो को डिलीट कर गूगल फोटोज में बैकअप को ऑन रख सकते हैं।