डेली संवाद, लुधियाना। Firing In Punjab: इस समय की बड़ी खबर पंजाब के लुधियाना से सामने आ रही है। खबर है कि लुधियाना में फायरिंग हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना में सरेआम जिम मालिक पर अज्ञात हमलावरों द्वारा फायरिंग की गई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
गौरतलब है कि आए दिन पंजाब से ऐसे मामले सामने आते रहते है। अपराधी बिना किसी डर के ऐसे वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए है। मिली जानकारी के मुताबिक शिमलापुरी के लोहार पुल के पास दो बाइक सवार युवकों ने कार में जा रहे जिम मलिक पर फायरिंग कर दी।
माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
इस घटना में एक गोली जिम मलिक के बाई टांग पर लगी है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मोके से फरार हो गए। पीड़ित की पहचान कुलदीप सिंह कोहली के र्रोप में हुई है जोकि मनदीप नगर पीपल चौक के पास का रहने वाला बताया जा रहा है।
पुरानी रंजिश के कारण किया गया हमला
वहीं घायल कुलदीप सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि किसी पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।