डेली संवाद, चंडीगढ़। Bank Jobs: इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया यानी IDBI बैंक ने कई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती की घोषणा की है। चयनित होने पर आपको अच्छा वेतन मिलेगा। जो उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं, वे बैंक की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ऐसा करने के लिए आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट का पता है- idbibank.in. आप इन भर्तियों की जानकारी यहां से भी जान सकते हैं। IDBI बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पद पर ये भर्तियां निकाली हैं। इनके लिए अभी आवेदन शुरू नहीं हुए हैं। रजिस्ट्रेशन लिंक 9 दिसंबर 2023 को खुलेगा और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर 2023 है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इस समय सीमा के भीतर आवेदन करें। इन्हीं तारीखों के अंदर फीस का भुगतान भी करना होगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 89 पदों पर भर्ती की जाएगी। ये पद सहायक महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, प्रबंधक आदि हैं। यह भर्ती प्रक्रिया अलग-अलग ग्रेड के लिए आयोजित की जाती है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
जहां तक योग्यता की बात है तो इन पदों पर आवेदन करने की योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग है। जिन उम्मीदवारों ने व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक किया है वे आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा भी पद के अनुसार अलग-अलग है। सामान्यतः 28 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। डिप्टी मैनेजर के लिए यह 35 से 45 वर्ष है।
चयनित होने पर वेतन पद के अनुसार अलग-अलग होता है। डिप्टी मैनेजर ग्रेड डी का वेतन 1 लाख 55 हजार रुपये तक है। असिस्टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड सी का मासिक वेतन 1 लाख 28 हजार रुपये है। मैनेजर ग्रेड बी का वेतन 98000 रुपये तक है। फीस 1000 रुपये है। एससी, एसटी के लिए फीस 200 रुपये है।