डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से एक स्कूल से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर के स्कूल में 12 बच्चे बीमार हो गए है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल में आरओ का पानी पीने से 12 बच्चे बीमार हो गए है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इसके बाद स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक, जालंधर के नकोदर स्थित सेंट जूड्स कॉन्वेंट स्कूल में आरओ का पानी पीने से 12 बच्चे बीमार पड़ गए हैं। बता दे कि सभी बीमार बच्चे 10वीं और 8वीं कक्षा के छात्र हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
इसके साथ ही स्कूल प्रशासन ने इस संबंध में बयान भी जारी किया है। स्कूल के निदेशक ने कहा कि उनके स्कूल में बच्चों का बीमार होना बेहद गंभीर है। इसके लिए स्कूल अपनी जांच कमेटी बना रहा है। जांच के आधार पर जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पानी पीने के बाद सभी के पेट में दर्द हुआ शुरू
जानकारी के अनुसार सभी बच्चे रोज की तरह सोमवार को स्कूल में थे। स्कूल के ग्राउंड में दसवीं और आठवीं क्लास के बच्चे बैठे थे। सुबह दोनों क्लास के 12 बच्चों ने ग्राउंड में लगे वाटर कूलर से पानी पिया। कुछ देर बाद सभी के पेट में दर्द शुरू हुआ। जब बच्चों को असहनीय दर्द हुआ तो स्कूल द्वारा सभी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया यहां उनका ईलाज चल रहा है।