डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब पुलिस ने पुलिस कर्मियों को सोशल मीडिया पर वर्दी में फोटो पोस्ट करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे निर्देश राज्य अपराध शाखा ने जारी किए हैं। इन निर्देशों में कहा गया है कि जिन लोगों ने ऐसी वर्दी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं, उन्हें तुरंत डिलीट कर दिया जाए।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
नहीं तो अन्यथा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पत्र में इस निर्देश को बेहद महत्वपूर्ण बताया गया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश और राजस्थान की पुलिस ने इस संबंध में एक नीति बनाई है, जिसमें पुलिस कर्मियों को व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब आदि सोशल मीडिया पर वर्दी में फोटो पोस्ट करने या रील बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
दरअसल, केंद्र सरकार ने इस संबंध में देशभर के पुलिस बलों के लिए एक सोशल मीडिया पॉलिसी तैयार की है, जिसे गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से साझा किया है। सूत्रों के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों को ऐसी जानकारी मिली थी कि इस तरह की बातचीत से पुलिस की गोपनीयता भंग हो रही है। विशेषकर गुप्त कार्रवाइयों के बारे में जानकारी साझा करते समय।
किया जा सकता फोटो का गलत इस्तेमाल
इसके अलावा सोशल मीडिया पर पाए जाने वाले ऐसे पोस्ट और फोटो का असामाजिक तत्वों द्वारा गलत इस्तेमाल किए जाने का भी डर हो सकता है। इसके दुरुपयोग की संभावना विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों और जिलों में अधिक हो सकती है, जहां असामाजिक तत्व पुलिस की वर्दी में आ सकते हैं। राज्य साइबर क्राइम सेल की ओर से जारी इस पत्र में कहा गया है कि अगर सोशल मीडिया पर किसी पुलिसकर्मी या वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की वर्दी में फोटो मिलती है तो उसे हटा दिया जाए।