डेली संवाद, पंजाब। Farmers Protest: किसानों का गुस्सा देख सरकार नरम पड़ गई है। शुगर मिल मुकेरियां के सामने नेशनल हाईवे पर धरना दे रहे किसानों की कल कैबिनेट सब कमेटी के साथ बैठक होगी। इस आश्वासन के बाद किसानों ने धरना उठा लिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
हालांकि किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें न मानी गईं तो फिर से तीखा संघर्ष शुरू किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार गन्ना किसानों ने गन्ने की कीमत में बढ़ोतरी और खराब हुए गन्ने के मुआवजे को लेकर चीनी मिल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना दिया।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बता दें कि 1 दिसंबर से गन्ना किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर चीनी मिलों के सामने धरना दे रहे हैं, जिसमें कल शामिल हुए भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने अलग से बैठक बुलाई। जिसमे उन्होंने मांगे मानने के बाद ही धरना उठाने की बात कही।