डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: पंजाब पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर जारी है। लुधियाना में जहां दो गैंगस्टरों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था, वहीं आज फिर से पुलिस ने दो और बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
मामला पंजाब के गुरदासपुर का है। गुरदासपुर के फैसलाबाद के चकरीवाला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत चक 70 जेबी, मुल्लानवाला के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ में 2 लुटेरे मारे गए हैं।
लूट के बाद लुटेरे भाग रहे थे
पुलिस अधिकारियों के अनुसार संदिग्धों की पहचान तलाल व सलीम के रूप में हुई है और वह 2 अज्ञात साथियों के साथ लोगों को लूटने के बाद भागने की कोशिश कर रहे थे।
लुटेरों और पुलिस में ताबड़तोड़ फायरिंग
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने संदिग्धों का पीछा किया। जिन्होंने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि उन्होंने जवाबी कार्रवाई की और गोलीबारी रुकने के बाद तलाल और सलीम दोनों मृत पाए गए।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
पुलिस के मुताबिक दोनों मृतक जर्दांवाला के रहने वाले थे और डकैती के एक दर्जन से अधिक मामलों में वांछित थे। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की मौत उनके भागे हुए साथियों की गोली से हुई है।