डेली संवाद, मुक्तसर साहिब। Punjab Crime News: पंजाब के जिला मुक्तसर साहिब से दिल दहला देने वाले खबर सामने आ रही है। खबर है कि श्री मुक्तसर साहिब के कस्बा लंबी के गांव धौला में एक बाप ने अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाप ने अपने भाई के साथ मिलकर अपने इकलौते बेटे की हत्या कर दी है। गोली के बाद बेटे को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था लेकिन ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। बेटे का नाम नवजोत सिंह था जोकि 22 साल का था।
![Punjab Crime News: पिता बना हैवान, इकलौते बेटे की गोली मारकर कर दी हत्या 1 मृतक की फाइल फोटो](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/12/mukhtar.jpg)
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
वहीं थाना लंबी की पुलिस ने मृतक युवक की मां के बयानों पर मामला दर्ज कर लड़के के पिता और चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक को 10 दिसंबर को कनाडा जाना था लेकिन उससे पहले ही पिता ने अपने भाई के साथ मिलकर बेटे को मार दिया।
मृतक बेटा उसकी संतान नहीं
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पिता और चाचा को इस बात का शक था कि मृतक बेटा उसकी संतान नहीं है जिसके कारण पिता ने चाचा के साथ मिलकर इकलौते बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच करना शुरू कर दी है।