डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर की पुलिस ज्वैलर के बेटे पारस मल्होत्रा पर इस कदर मेहरबान है कि पारस मल्होत्रा की गुंडागर्दी का हर बार राजीनामा करवा देती है। राजीनामा अगर पैसे से हुआ तो ठीक नहीं तो पुलिस दूसरे पक्ष पर दबाव बनाकर पारस मल्होत्रा को थाने के बाहर से ही घर भेज देती है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
ताजा मामला जालंधर के जौहल मार्केट का है। जौहल मार्केट में पारस मल्होत्रा ने एक बार फिर से गुुंडागर्दी की है। सतवा क्लब (SATVA CLUB) में फायरिंग करने और लोगों को पीटने वाले पारस मल्होत्रा ने जौहल मार्केट में भी अपने साथियों के साथ गुंडागर्दी की है।
पारस मल्होत्रा ने जौहल मार्केट में की गुंडागर्दी
आरोप है कि जैहल मार्किट के पास पारस मल्होत्रा ने अपने साथियों के साथ राजा निज्जर पर जानलेवा हमला किया है। पीड़ित राजा निज्जर ने बताया कि उसे पारस मल्होत्रा द्वारा फोन कर घर के बाहर आने के लिए कहा गया। जब वह बाहर आए तो पारस ने अपने दो अज्ञात साथियों सहित उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
पुलिस नहीं कर रही कोई सुनवाई
पीड़ित राजा निज्जर ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस इस मामले में सुनवाई नहीं कर रही है। पुलिस द्वारा लगतार टाल-मटोल की जा रही है। पीड़ित निज्जर ने बताया कि कुछ समय पहले पारस मल्होत्रा द्वारा सतवा क्लब (SATVA CLUB) के बाहर फायरिंग के मामले पुलिस और कुछ लोगों ने पीड़ित राजा निज्जर से राजीनामा करवाया था।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
पीड़ित निज्जर के मुताबिक इसी की रंजिश के तहत उस पर हमला किया गया। पीड़ित जब इंसाफ मांगने थाना नंबर 6 के बहार पहुंचे तो पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई। वहीं, इस संबंध में थाना-6 के एसएचओ से बात की गई तो उन्होंने घटना से इनकार कर दिया।