डेली संवाद, पंजाब। ED Raid In Punjab: इस समय की बड़ी खबर कांग्रेस के पूर्व वन मंत्री को लेकर सामने आ रही है। खबर है कि कांग्रसी पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के घर पर ED द्वारा रेड की जा रही है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ED ने धर्मसोत के अमलोह स्थित घर पर ईडी द्वारा छापा मारा गया है। बता दे कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार आने के बाद विजिलेंस विभाग ने मामला दर्ज कर साधु सिंह धर्मसोत समेत उक्त लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। वह फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान किसी को भी घर के अंदर जाने व घर से बाहर आने नहीं दिया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक ED की रेड साधु सिंह धर्मसोत के अलावा जंगलात विभाग के कुछ ठेकेदारों व उनके करीबियों पर भी की जा रही है।