डेली संवाद, नई दिल्ली। WhatsApp Link To Email: वॉट्सऐप अपने कस्टमर्स के लिए नए फीचर्स लाता रहता है। हाल ही में कंपनी ने एक नई सुविधा पेश की है, जिसमें पता चला है कि आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट के साथ अपनी इमेल को लिंक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इस नए फीचर का मुख्य उद्देश्य ये है कि यूजर्स को ओटीपी वेरिफिकेशन कोड पाने के लिए इसका इस्तेमाल करने की अनुमति देना। खासकर तब जब SMS से इसे नहीं पा सकते है। यानी की ये फीचर तब काम आएगा जब आप 6 नंबर कोड SMS से हासिल नहीं कर पा रहे हैं और आपको लॉगिन करने में समस्या आ रही है।
इन यूजर्स को मिलेगी सुविधा
यह फीचर iPhone और Android दोनों के लिए उपलब्ध है, लेकिन इसके लिए आपको वॉट्सऐप के बीटा वर्जन का इस्तेमाल करना होगा।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
ऐसे में अगर आप एंड्रॉइड यूजर है तो बीटा वर्जन के लिए Google Play Store से वॉट्सऐप बीटा प्रोग्राम में रजिस्टर कर सकते है।
वॉट्सऐप अकाउंट के साथ कैसे लिंक करें ईमेल एड्रेस
- सबसे पहले अपने फोन में वॉट्सऐप खोलें।
- अब स्क्रीन के ऊपरी-दाएं कोने पर 3 डॉट पर टैप करके सेटिंग मेनू पर जाएं।
- इसके बाद अकाउंट्स ऑप्शन में जाकर ईमेल पता विकल्प चुनें।
- अब आपक यहीं पर आप अपने ईमेल को अपने वॉट्सऐप अकाउंट से लिंक कर सकेंगे।
- फिर अपनी ईमेल आईडी डाले और इसे वेरिफाई करें।
- इसके बाद, आपको ईमेल पते पर एक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलेगा।
- एक बार वेरिफाई हो जाने पर आप आसानी से इसे एक्सेस कर सकेंगे।