डेली संवाद, हरियाणा। Viral News: हरियाणा के रेवाड़ी शहर में एक शख्स ने अपनी भांजी की शादी में एक करोड़ रुपये का शगुन दिया है। अब इसकी चर्चा न केवल रेवाडी में बल्कि पूरे देश में हो रही है। अपनी विधवा बहन की बेटी की शादी के अवसर पर भाई ने उस घर में नोटों का ढेर लगा दिया।
शख्स ने अपनी भांजी की शादी के मौके पर एक करोड़, 1 लाख, 11 हजार 101 रुपये नकद दिए। इतना ही नहीं उन्होंने करोड़ों रुपये के आभूषण भी दिए। इस शगुन में दिए गए पैसों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, रेवाडी के दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित असलावास गांव के रहने वाले सतबीर की बहन सिंदरपुर में शादी हुई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
वह काफी समय से अपने परिवार के साथ गढ़ी बोली रोड पर पदियावास के पास रह रही है। सतबीर की इकलौती बहन के पति की काफी समय पहले मौत हो गई थी। उनकी एक ही भांजी है। अपनी भांजी की शादी से पहले भाई की तरह भात की रस्म निभाने के लिए सतबीर अपने गांव के प्रमुख लोगों के साथ अपनी बहन के घर पहुंचे।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
शाम को जब भात देने की रस्म शुरू हुई तो वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए। सतबीर ने अपनी बहन के घर पर 500 रुपये के नोटों की गड्डियां लगा दीं। 1 करोड़, 1 लाख, 11 हजार 101 रुपये की राशि नकद दी गयी। इसके अलावा सतबीर ने अपनी बहन और भांजी को करोड़ों रुपये के आभूषण और अन्य सामान भी दिया था।