डेली संवाद, रईया (अमृतसर)। Canada India News: कनाडा में आज फिर से एक भारतीय की मौत हो गई है। पंजाब के रहने वाले मनिंदर पाल सिंह की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि मनिंदर पाल सिंह की मौत कनाडा में हार्ट अटैक से हुई है। मनिंदर पाल की मौत से पंजाब के रईया में मातम छा गया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जानकारी के मुताबित तीन माह पहले कनाडा गए रईया के युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक की पहचान मनिंदरपाल सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी फेरुमान रोड रईया के रूप में हुई है। मनिंदर पाल सिंह स्टडी वीजा पर कनाडा गया था, जहां उसकी मौत हो गई है।
पिता की कैंसर से हुई मौत
बताया जा रहा है कि मनिंदर पाल सिंह की मौत हार्ट अटैक से हुई है। पुलिस के मुताबिक हार्ट अटैक के कारण अचानक मौत हो गई। मनिंदर पाल का परिवार रईया में रहता है, जहां उसके परिवार में मातम छा गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
मृतक मनिंदर पाल अपने पीछे दो छोटे बच्चे और पत्नी छोड़ गया है। आपको बता दें कि कुछ महीने पहले मृतक के पिता मनजीत सिंह का कई वर्षों तक कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया था। वहीं अब जवान बेटे की मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है।