डेली संवाद, कनाडा। Canada India News: विदेश में पंजाब के युवकों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन वहां से किसी न किसी की मौत की खबर सामने आती ही रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब की युवती की विदेश में मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब की युवती की कनाडा में मौत हो गई है। मृतक युवती पंजाब के अमरगढ़ की रहने वाली बताई जा रही है। वहीं युवती की पहचान प्रणीत कौर के रूप में हुई है जोकि 20 साल की थी। बता दे कि लड़की की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
मिली जानकारी के मुताबिक प्रणीत कौर अभी 6 महीने पहले ही अप्रैल में कनाडा के कैलगरी में पढ़ाई करने के लिए गई थी। वहीं बेटी की मौत की खबर सुनते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं घर वालों का भी रो रोकर बुरा हाल हो गया है।