डेली संवाद, पाकिस्तान। School Bus Accident: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से एक दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में शाहदरा इलाके में एक स्कूली बस के साथ बड़ा हादसा हो गया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
मिली जानकारी के मुताबिक बच्चों से भरी स्कूल बस खाई में गिर गई है। खाई में बस गिरने से एक शिक्षक की मौत हो गई है और वहीं छात्रों समेत 20 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ तो छात्र स्कूल ट्रिप पर पर जा रहे थे।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
बताया जा रहा है कि बस का इंजन स्टार्ट था, जबकि चालक बाहर खड़ा था और अचानक से बस पहाड़ी से नीचे जाने लगी और खाई में गिर गई। मिली जानकारी के अनुसार बस में 54 लोग थे, जिनमें 13 शिक्षक और अन्य कर्मचारी, 22 छात्र लड़के और 19 लड़कियां शामिल थी।