डेली संवाद, होशियारपुर। Punjab News: होशियारपुर से इस समय की दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि होशियारपुर के मुकेरियां विधानसभा क्षेत्र के सिंघावल गांव में एक बड़ा हादसा हो गया है, बताया जा रहा है कि एक मां अपनी दो बेटियों के साथ नहर में छलांग लगा दी है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
हम आपको बता दे कि इस हादसे में 4 माह की नवजात बच्ची नीरू और 5 साल की भूमिका की मौत हो गई। जिसका शव बरामद कर लिया गया है। वहीं महिला सपना पत्नी जितेंद्र सिंह को तो राहगीरों की सहायता से बचा लिया जिसका अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
वहीं पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस यह भी कह रही है कि उनकी ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। लेकिन इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मृतक लड़कियों के पिता विदेश में रहते हैं और उनके आने पर जांच में ही तथ्य सामने आएंगे।