डेली संवाद, नई दिल्ली। Mysterious Pneumonia: कोरोना के बाद चीन से शुरू हुई नई रहस्यमयी बीमारी ने दुनिया के कई देशों को डरा दिया है। WHO ने भी चेतावनी जारी की है। यह बीमारी बच्चों को अधिक प्रभावित करती है। आलम ये है कि सरकार ने कई स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
उधर, भारत में भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना की तरह गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी है। हालांकि, यह भी कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है बस नियमों का पालन करें। सरकार ने यह भी कहा है कि देश में फिलहाल कोई अलर्ट की स्थिति नहीं है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 26 नवंबर को एक बयान में कहा था कि चीन में फैल रही सांस की बीमारी के खतरे को देखते हुए हम देश के सभी हिस्सों पर करीब से नजर रख रहे हैं। हालांकि सरकार ने इस मामले में किसी भी तरह की चेतावनी या चेतावनी देने से साफ इनकार कर दिया।
कहा गया है कि घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि कोविड-19 के अनुरूप स्वास्थ्य नियमों का पालन करना चाहिए। चीन में इन दिनों एक रहस्यमयी निमोनिया बीमारी फैल रही है। यह बीमारी बच्चों की सेहत पर बुरा असर डाल रही है। बच्चे बड़ी संख्या में बीमार पड़ रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।