डेली संवाद, मोहाली। Firing In Punjab: इस समय की बड़ी खबर मोहाली से सामने आ रही है। खबर है कि मोहाली में सी.आई.ए. टीम व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को जानकारी मिली थी कि बदमाश अमृतसर से कार छीन कर मोहाली की ओर भागे हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इस कार का नंबर पुलिस के पास था। जिसके बाद उनका पीछा किया गया और बदमाशों को रोकने की कोशिश की। उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस दौरान बदमाश गाड़ी छोड़कर खरड़ के नजदीक जुझार माजरा के रिहायशी एरिया में छिपे हुए हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
बताया जा रहा है कि बदमाशों की संख्या 3 है। उनके पास हथियार भी हैं। बदमाशों की कार छोड़कर भागने की एक सी.सी.टी.वी. भी सामने आई है। वहीं पुलिस द्वारा पूरा इलाका सील कर दिया है। इसके साथ ही भारी पुलिस फोर्स पहुंच चुकी है, बदमाशों की जगह जगह तलाश की जा रही है।