डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार अपनी सबसे बड़ी गारंटी पूरी करने जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक आप सरकार जल्द ही महिलाओं को 1000 रुपये की गारंटी पूरी कर सकती है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सूत्रों के मुताबिक सरकार ने मंजूरी के लिए फाइल वित्त विभाग को भेज दी है। यह भी जानकारी मिली है कि इस योजना को चार भागों में बांटकर शुरू किया जाएगा। यह भी जानकारी मिली है कि सरकार इस योजना को नगर निगम और लोकसभा चुनाव से पहले शुरू करने की योजना बना रही है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
यहां हम आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया था कि अगर उनकी सरकार आई तो महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाएंगे। सरकार अब इस गारंटी को पूरा करने की तैयारी में है। आपको बता दे कि पहले इसका लाभ 1.5 लाख महिलाओं को मिलेगा।