डेली संवाद जालंधर Farmers Protest: अब मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों कोई लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर दिल्ली नेशनल हाईवे के साथ अब किसानों ने धन्नो वाली फाटक के पास रेलवे ट्रैक को भी जाम कर दिया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बता दे कि गन्ने के रेट बढ़ाने की मांग और किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमे को रद्द करने को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। किसानों द्वारा दिए जा रहे इस प्रदर्शन के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहां दूसरी तरफ किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
वहीं किसानों का कहना है कि सरकार ने हमारी मांगों को लेकर अभी तक कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जिसके चलते रेलवे ट्रैक को जाम किया गया है। किसान पटरियों पर लेट गए है और किसी ट्रैन को आने जाने नहीं दिया जा रहा है। किसानों की मांग है कि जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती तब तक हाईवे और रेलवे ट्रैक बंद रहेंगे।