डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर का किसान धरना देने जा रहे है जिससे कि हाईवे को एक साइड से बंद कर जाएगा। इस हाईवे के बंद होने के कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बताया जा रहा है कि आज जालंधर के धन्नो वाली फाटक के पास गन्ने के रेट बढ़ाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की कॉल पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती तब तक इसी तरह धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
इसके साथ ही उनका कहना है कि हाईवे की एक साइड को बंद किया जाएगा, अगर सरकार बात नहीं मानती है तो पूरी तरह से हाईवे को बंद करेंगे। इस संबंध में BKU दोआबा के सूबा प्रधान मंजीत सिंह राए ने ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस धरने में शामिल होने की अपील की गई है।