डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के एक मशहूर अस्पताल से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि यह मशहूर अस्पताल विवादों में गिर गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मशहूर अस्पताल के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के खिलाफ पुलिस ने जालंधर के स्थानीय फुटबॉल चौक के निकट स्थित अरमान अस्पताल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
बताया जा रहा है कि अरमान अस्पताल की बिल्डिंग में चल रहे जालंधर हार्ट सैंटर में फर्जी डिग्री वाले डॉक्टर के मामले में थाना डिवीजन नंबर-2 में आईपीसी की धारा 465, 468 एवं 471 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई जमसेर सिंह निवासी गुर्जेपाल नगर की शिकायत पर की है।