डेली संवाद, नई दिल्ली। Meesho Online Scam: डिजिटल समय में इंटरनेट यूजर का हर काम स्मार्टफोन के जरिए हो रहा है। स्मार्टफोन यूजर का बैंक अकाउंट अब उसके फोन में ही है।
Contents
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इधर आपसे जरा सी चूक हुई और उधर बैंक अकाउंट साफ होते देर नहीं लगती है। यही वजह है कि इंटरनेट यूजर को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने की सलाह दी जाती है।
क्या आप भी करते हैं मीशो से शॉपिंग
ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं मीशो जैसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भी करते हैं तो ये खबर आपको भी जाननी चाहिए। दरअसल, इन दिनों मीशो के नाम पर एक नया स्कैम चल रहा है। इस तरह के स्कैम में लोगों को मारुति कार जीतने का झांसा देकर ठगी की जा रही है।
ठग ऐसे बिछा रहे हैं जाल
- दरअसल, इस नए स्कैम में स्कैमर्स सबसे पहले किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहक को उसके एडरेस पर एक फॉर्म और स्क्रैच कार्ड भेज रहे हैं। यूजर को यह इनामी लिफाफे के रूप में मिल रहा है।
- लिफाफे में मिले फॉर्म पर जानकारी दी जा रही है कि ग्राहक लाखों का इनाम जीत चुका है।
- इसके बाद इनाम पाने के लिए कस्टमर को अपनी जानकारियां फॉर्म में भरने को कहा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
- फॉर्म के साथ कस्टमर केयर का नंबर भी दिया जा रहा है, जिस पर कॉल कर लकी ड्रॉ की बात को सही बताया जाता है।
- कस्टमर को एक क्यूआर कोड को फोन से स्कैन करने के लिए कहा जाता है। ये भी कहा जाता है कि अगर जल्दी ऐसा न किया गया तो यह ऑफर किसी और यूजर को दे दिया जाएगा।
- जैसे ही कस्टमर मीशो के नाम पर मिले इस क्यूआर कोड को स्कैन करता है। वैसे ही तुरंत गूगल पे, पेटीएम सब हैक हो जाता है और यूजर के फोन पर बैंक अकाउंट खाली होने का मैसेज आता है।
ऐसे स्कैम से कैसे बचें
- इंटरनेट यूजर को सलाह दी जाती है कि वह बिना जानकारी या अधूरी जानकारी के साथ फोन के कैमरे से किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन न करें।
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी अनजान पोस्ट और अकाउंट से आए लिंक पर क्लिक करने से बचें।
- किसी भी जानी-मानी और बड़ी कंपनी के लकी ड्रॉ कॉन्टेस्ट की जानकारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, एक्स हैंडल से वेरिफाई करें।