डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर पॉलिटेक्निक कॉलेज में में ‘स्वीप’ कार्यक्रम के तहत छात्रों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी देने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ऐरो साक्षी पाल, सेक्टर सुपरवाइजर राकेश भट्टी, मास्टर ट्रेनर संजीव जोशी रिसोर्स पर्सन के तौर पर पहुंचे, जिनका कॉलेज डायरेक्टर डॉ.किरपाल सिंह भुल्लर और स्टाफ ने स्वागत किया।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
शिविर के दौरान साक्षी पाल ने ‘माई वोट इज माई राईट’ ‘पलेज फार वोट’ पराऊड टू बी ए वोटर रैडी फार वोट’ ‘माई वोट इज माई चॉइस’ ‘वोट फार होप वोट फार चेंज’ ‘बी बराईट वोट फार राईट’ इत्यादि सलोगन लिखकर ‘वोट फार बैटर इंडिया’ का संदेश देते हुए सभी को अपनी वोट के सही इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया।
इसके साथ ही उन्होंने 1/1/2024 तक 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के छात्र-छात्राओं को वोट डालने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे एक वयस्क छात्र मतदाता हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से वोट बनाने या अपने निकटतम बूथ पर बीएलओ के माध्यम से वोट पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकता है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
कॉलेज डायरेक्टर डॉ.भुल्लर ने अपने संदेश में विद्यार्थियों से कहा कि भारत एक गणतंत्र राष्ट्र है, जिसमें जनता द्वारा लोकतांत्रिक प्रणाली से चुनी गई सरकार देश चलाती है। ऐसे में वोट का महत्व बहुत बढ़ जाता है। इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपने मत के महत्व और मतदान को अपना कर्तव्य समझकर मतदान के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कालेज के समूह स्टाफ ने पूर्ण सहयोग दिया।