डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम बिना कमिश्नर के है। सरकार ने अभी तक किसी भी अफसर को कमिश्नर का प्रभार नहीं सौपा है। इसी बीच जालंधर के एमटीपी बलविंदर सिंह लंबी छुट्टी पर चले गए हैं। अब विजय कुमार के पास एमटीपी का पूरा प्रभार सौंपा गया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
पंजाब सरकार ने शुक्रवार को कमिश्नर ऋषिपाल सिंह का तबादला लुधियाना के पीएयू में कर दिया। इसके बाद किसी अफसर को कमिश्नर का चार्ज नहीं सौंपा गया। सोमवार को दफ्तर खुलने के बाद निगम अफसरों में कमिश्नर के नाम को लेकर ही चर्चा होती रही।
ऋषिपाल और बलविंदर सिंह में अनबन
दूसरी तरफ नगर निगम में बिल्डिंग ब्रांच का काम बेहतरी के साथ करने के लिए दो एमटीपी लगाए गए थे। पहले एमटीपी बलविंदर सिंह जबकि दूसरे एमटीपी विजय कुमार के बीच शहर को बांटा गया था। सूत्र बता रहे हैं कि कमिश्नर रहे ऋषिपाल सिंह के साथ एमटीपी बलविंदर सिंह की कहासुनी हो गई थी, जिससे एमटीपी बलविंदर सिंह लंबी छुट्टी पर चले गए हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
इसे देखते हुए अब शहर में एमटीपी का सारा कामकाज विजय कुमार के पास आ गया। अब विजय कुमार ही एमटीपी का सारा काम करेंगे। उधर, आज सुबह से नगर निगम दफ्तर में नए कमिश्नर के नाम पर चर्चा होती रही। कमिश्नर के नाम के रूप में अभिजीत कपलीश, अनुपम कलेर, राजीव वर्मा और सुभाष गर्ग के नाम पर चर्चा रही है।