डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: प्रताप बाग में कई दुकानों को जोड़कर अवैध रूप से धन-धन गुरु रामदास स्वीट शाप की दुकानों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होने वाली है। उक्त स्वीट शाप के मालिक ने अवैध रूप से कई दुकानों को तोड़कर एक स्वीट शाप बनाया है, जिसकी न तो कोई सीएलयू फीस जमा करवाई गई है और न ही कोई नक्शा पास करवाया गया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
प्रताप बाग के अवैध बने स्वीट शाप के खिलाफ कई शिकायतें नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच, निगम कमिश्नर दफ्तर, मुख्यमंत्री के दफ्तर और लोकपाल पंजाब के दफ्तर में की गई है। जिससे एमटीपी विजय कुमार ने एटीपी से उक्त दुकानों की रिपोर्ट मांगी है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
एमटीपी विजय कुमार ने बताया ति उक्त दुकानों की शिकायतें सीएम आफिस से लेकर निगम कमिश्नर दफ्तर में आई है। जिसे लेकर एटीपी से रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि अगर बगैर सीएलयू औऱ नक्शे की दुकान बनाई है, तो उसे गिराया जाएगा।
बस्ती नौ में पाल ट्रैडर के पीछे कामर्शियल निर्माण की तैयारी
उधर, बस्ती नौ में पाल ट्रैडर्स के पीछे कामर्शियल निर्माण करने की तैयारी हो रही है। सूत्र बताते हैं कि इसका भी कोई नक्शा और सीएलयू नहीं करवाया गया है। जिससे सरकार को बड़ा नुकसान होगा। जानकारी के मुताबिक पाल ट्रैडर और क्रिकेट टापर के बिल्कुल पीछे कामर्शियल निर्माण की तैयारी है।