डेली संवाद, पंचकूला। Accident News: हरियाणा के पंचकूला से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंचकूला में बच्चों से भरी स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंचकूला के मोरनी में बच्चों से भरी स्कूल की बस का एक्सीडेंट हो गया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बताया जा रहा है कि यह बच्चे घूमने के लिए आए थे। मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे स्कूल बस में टिकर ताल घूमने के लिए आए थे। बच्चों से भरी स्कूल बस मोरनी और टिक्कर ताल के रास्ते में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। जिसके बाद बच्चों में चीख पुकार मच गई।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों द्वारा बच्चों को बस से निकाला गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 5-6 बच्चों को मामूली चोटें आई है जिनको पास के अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। इसके साथ ही मामले की जांच की रही है।