डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के चुनाव की तारीख का भले ही अभी ऐलान न हुआ है, लेकिन आम आदमी पार्टी के वर्कर खुद को चुनाव लड़ने का लगातार ऐलान कर रहे हैं। अब वार्ड-40 से आम आदमी पार्टी के नेता नरेश भगत ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
पेशे से शिक्षक नरेश भगत जालंधर वेस्ट हलके के वार्ड-40 से चुनाव लड़ने की पूरी तैयार की है। नरेश भगत कहते हैं कि उन्होंने साल 2019 में आम आदमी पार्टी ज्वाइन किया था, तब से लेकर आज तक पार्टी की सेवा करने के साथ साथ लोगों की सेवा कर रहे हैं।
पेशे से शिक्षक हैं नरेश भगत
नरेश भगत बतौर शिक्षक बच्चों को जहां शिक्षा दे रहे हैं, वहीं समाज सेवक के रूप में इलाके की हर परेशानी को दूर करने के लिए दिनरात डटे रहते हैं। जिससे अब इलाके के लोगों राजनीतिक मंच से चुनाव लड़ने को कहा, तो नरेश भगत पीछे नहीं हटे। नरेश भगत चुनाव के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
नोट- डेली संवाद प्रकाशित कर रहा है जालंधर के 85 वार्डो में सक्रिय नेताओं पर रिपोर्ट। अगर आप भी अपने वार्ड में सक्रिय हैं, लड़ना चाहते हैं चुनाव, तो भेजिए अपनी फोटो और काम, हम छापेंगे आपकी रिपोर्ट। 8847567663 पर करें WhatsApp