डेली संवाद, नई दिल्ली। Check EPFO balance: नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रोविडेंड फंड (पीएफ) का पैसा उनकी रिटायरमेंट के लिए महत्वपूर्ण संपत्ति में से एक होती है। आप जहां जॉब कर रहे हैं वो कंपनी आपकी सैलरी से पीएफ का पैसा जरूर कटती है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
पीएफ खाते में जितना आप योगदान करते हैं उतना ही आपकी कंपनी भी योगदान करती है। नियोक्ता हर महीने आपके वेतन से एक निश्चित राशि काटकर पीएफ का पैसा जमा करता है और आपको इस पर सालाना ब्याज मिलता है। तो आखिर कैसे पता करें कि नियोक्ता आपका पीएफ का पैसा आपके पीएफ अकाउंट में जमा कर रहा है या नहीं।
ईपीएफ का पैसा किस आधार पर कटता है?
पीएफ का पैसा कटना का फिक्स्ड नियम यह है कि यह आपके बेसिक सैलरी और डीए का 12 प्रतिशत होता है। इसके अलावा आपका नियोक्ता भी 12 प्रतिशत का योगदान अपनी तरफ से देता है।
नियोक्ता द्वारा जमा किए गए इस 12 प्रतिशत में से कंपनी 3.67 प्रतिशत आपके पीएफ अकाउंट में जमा करती है और बाकी का 8.33 प्रतिशत पेंशन स्कीम में जमा करती है।
पीएफ खाते में पैसा जमा हुआ है नहीं कैसे करें पता?
नियोक्ता आपके खाते में पैसा जमा कर रहा है या नहीं यह इसकी जानकारी आपको अपने पीएफ के पासबुक से मिलेगी।पासबुक चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ईपीएफओ के पोर्टल पर जाना होगा। यहां ध्यान रखें की आपका UAN नंबर एक्टिवेट हो।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
- ईपीएफओ में जाकर आप ‘Our Services’ टैब में जाकर ‘for employees’ ऑप्शन को चुने।
- इसके बाद आप ‘member passbook’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप अपना UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- सफलतापूर्वक लॉग इन करने के बाद आपका अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर पाएंगे।
- इसमें आप अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस, सभी डिपॉजिट की डिटेल, इत्यादि देख सकते हैं।