डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather: पंजाब की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। कुछ दिन पहले पंजाब में हुई बारिश से थोड़ी हवा में सुधार हुआ था लेकिन अब दीवाली के बाद एक बार फिर हवा जहरीली हो गई है। वहीं अब अगले कुछ दिनों तक बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इससे वायु प्रदूषण का संकट गहरा सकता है। हवा की गुणवत्ता इस हद तक खराब हो गई है कि बुधवार को AQI फिर 300 के पार पहुंच गया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 5-6 दिनों तक बारिश पड़ने की कोई संभावना नहीं है, मौसम पूरी तरफ साफ रहेगा।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
वहीं मौसम में थोड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि मंगलवार को जहां दोपहर 12 बजे के बाद AQI 76 तक था, वहीं बुधवार को AQI फिर 300 के पार पहुंच गया। पराली जलाने की घटनाएं बढ़ने से प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है। यही कारण है कि अधिकतम AQI 303 दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 175 और औसत 243 तक पहुंच गया।