डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: PSEB के 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि PSEB ने सभी स्कूलों को सत्र 2023-24 के लिए 9वीं से 12वीं कक्षा की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने का छात्रों को आखिरी मौका दिया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
दरसअल ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि बहुत सारे ऐसे बच्चे है जो रजिस्ट्रेशन करवाने से वंचित रह गए है जिसको देखते हुए PSEB ने सभी स्कूलों को सत्र 2023-24 के लिए 9वीं से 12वीं कक्षा की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
बता दे कि इस ऑनलाइन पोर्टल में स्कूल स्तर पर ही बनती फीस 5000 रुपए प्रति विद्यार्थी जुर्माना स्कूल को लगाते हुए 17 नवंबर से 24 नवंबर तक का समय दिया गया है। इसके साथ ही PSEB ने कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय अगर किसी विद्यार्थी की एंट्री किसी भी कारण रह जाती है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित स्कूल प्रमुख या कर्मचारी की होगी, क्योंकि ऐसे विद्यार्थी को इसके बाद कोई और मौका नहीं दिया जाएगा।