डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के वस्सल अस्पताल के डाक्टरों पर इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए शिवसेना के कथित नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। यहां तक कि डां. पंकज त्रिवेदी के ओपीडी में घुस गए। एक तरफ जहां शिवसेना नेताओं ने अस्पताल पर आरोप लगाया, तो दूसरी अस्पताल के डाक्टर पंकज त्रिवेदी ने शिवसेना नेताओं पर गुंडागर्दी और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
कपूरथला चौक के पास स्थित वस्सल अस्पताल के सामने आज दोपहर में तथाकथित शिवसेना के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। इन लोगों ने अस्पताल के डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। तथाकथित शिवसेना नेताओं ने कुछ मरीज के परिजनों को पेश करते हुए इलाज में कोताही का आरोप लगाया।
अस्पताल में हंगामा और गुंडागर्दी
दूसरी तरफ वस्सल अस्पताल के डाक्टर पंकज त्रिवेदी ने कहा है कि कुछ लोग खुद को शिवसेना नेता बताते हुए उनके कमरे में घुस आए। यहां तक कि ओपीडी में मरीजों को देखने समय उक्त लोगों गुंडागर्दी की और हंगामा किया। उन्होंने कहा कि उक्त लोग उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
डाक्टर पंकज त्रिवेदी ने कहा है कि अगर किसी मरीज को कोई परेशानी है तो वह व उनके परिवार वाले सीधे आकर मिल सकते हैं। गुंडों को अस्पताल में लाकर हंगामा करना और धमकी देना गलत है। उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी और ब्लैकमेलिंग के आगे झुकने वाले नहीं है।