डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम चुनाव को लेकर सबसे ज्यादा उम्मीदवार आम आदमी पार्टी से निकलकर सामने आ रहे हैं। जालंधर वेस्ट हलके के वार्ड-46 से आरके भगत ने आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक दी है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
वार्ड-46 में पिछले कई साल से आरके भगत सक्रिय हैं। आरके भगत लगातार कई साल से इलाके की सेवा कर रहे हैं। सीवरेज सफाई, सड़क, पानी और बिजली की शिकायतें को लेकर आरके भगत लोगों के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं।
आरके भगत कई साल से सक्रिय
![Jalandhar News: जालंधर वेस्ट हलके के वार्ड-46 से AAP नेता राकेश भगत ने ठोकी ताल 2 RK Bhagat](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/11/RK-Bhagat-1024x1024.jpeg)
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
आरके भगत ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के वे पुराने वर्कर हैं। पिछले कई साल से आम आदमी पार्टी के साथ इलाके के लोगों की सेवा कर रहे हैं। ऐसे में वार्ड-46 से उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है।