डेली संवाद, नई दिल्ली। WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप का इस्तेमाल पर्सनल चैट के लिए करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। वॉट्सऐप पर पर्सनल चैट को पहले से ज्यादा प्राइवेट और सिक्योर रखने के लिए एक नई सुविधा मिलने जा रही है। वॉट्सऐप पर लॉक्च्ड चैट्स को अब एक सीक्रेड कोड के साथ सिक्योर रख सकेंगे।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
दरअसल, Wabetainfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो वॉट्सऐप के बीटा यूजर्स के लिए यह फीचर पेश हो चुका है। इस फीचर को लेकर एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है।
क्या है सीक्रेट कोड
मालूम हो कि वॉट्सऐप पर लॉक्ड चैट का ऑप्शन मिलता है। हालांकि, अभी तक प्लेटफॉर्म पर ये चैट पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होती हैं। इन चैट को ओपन करने के लिए फोन के पिन का ही इस्तेमाल होता है।
यानी एक बार यूजर का फोन पासवर्ड, पिन से अनलॉक हो गया तो उसकी वॉट्सऐप पर्सनल चैट तक भी आसानी से पहुंचा जा सकता है।
सीक्रेट कोड कैसे करेगा काम
सीक्रेट कोड के साथ लॉक्ड चैट के लिए फोन के पिन से अलग एक सीक्रेड कोड सेव किया जा सकेगा। यह सीक्रेट कोड केवल इन्हीं चैट्स को ओपन करने के लिए इस्तेमाल हो सकेगी। सीक्रेड कोड सेट करने का यह फीचर यूजर को चैट लॉक सेटिंग में नजर आएगा।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इस सेटिंग को यूजर चाहे तो ऑफ भी रख सकता है। इसके अलावा, लॉक्ड चैट्स को वॉट्सऐप की नॉर्मल चैट्स से भी अलग हाइड रखा जा सकेगा। चैट टैब के सर्च बार में सीक्रेट कोड को एंटर करने के साथ इन चैट्स को ओपन किया जा सकेगा।
कैसे कर सकते हैं नए फीचर का इस्तेमाल
नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को ऐप का अपडेटेड वर्जन (WhatsApp beta for Android 2.23.21.9 update) इन्स्टॉल करने की जरूरत होगी। यूजर्स प्ले स्टोर से ऐप को अपडेट कर सकते हैं।