डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के चुनाव में भाजपा नेत्री औप पू्र्व पार्षद सुनंदा मल्होत्रा ने वार्ड नंबर 49 से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। सुनंदा मल्होत्रा भारतीय जनता पार्टी की पढ़ी-लिखी और सशक्त उम्मीदवार हैं, जो किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सुनंदा मल्होत्रा जब पार्षद थीं, तो उन्होंने लाखों रुपए के विकास काम अपने इलाके में करवाया था। इसके साथ आज भी सुनंदा मल्होत्रा पूरी सक्रियता के साथ वार्ड के लोगों के साथ काम कर रही है। वार्ड में किसी की कोई पेंशन लगवानी हो, नगर निगम से संबंधित कोई कार्य हो, आज भी सुनंदा मल्होत्रा बड़ी शिद्दत के साथ करकती हैं।
सुनंदा मल्होत्रा ने अपने इलाके में जो काम करवाए, आज भी उसकी मिसाल दी जा रही है। चाहे वह बस्ती गुजां के शिवपुरी हो, बस्ती गुजां की पंचवटी गौशाला, बस्ती क्षेत्र में यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब की बात हो, सब सुनंदा मल्होत्रा की देन है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
सुनंदा मल्होत्रा के पति योगेश मल्होत्रा जो किसी परिचय के मोहताज नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के जिला जालंधर में ऑफिस का कार्य बड़े अच्छे ढंग से वह देख रहे हैं।
नोट- डेली संवाद प्रकाशित कर रहा है जालंधर के 85 वार्डो में सक्रिय नेताओं पर रिपोर्ट। अगर आप भी अपने वार्ड में सक्रिय हैं, लड़ना चाहते हैं चुनाव, तो भेजिए अपनी फोटो और काम, हम छापेंगे आपकी रिपोर्ट। 8847567663 पर करें WhatsApp