डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम चुनाव के लिए सभी पार्टियां और चुनाव लड़ने के इच्छुक अपनी गोटियां फिट करने में जुट गए हैं। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार पिछले कई महीने से मोहल्ले में संपर्क अभियान चलाए हुए हैं। जालंधर सैंट्रल हलके के दकोहा इलाके में पिछले कई साल से लोगों की सेवा करते आ रहे पूर्व पार्षद बलबीर बिट्टू लोगों की पहली पंसद बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जालंधर सैंट्रल हलके के वार्ड-10 में पूर्व पार्षद बलबीर बिट्टू लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं। बलबीर बिट्टू इससे पहले दो बार यानि 10 साल कौंसलर रहे। इन 10 सालों में बिट्टू ने दकोहा, नंगलशामां, ढिलवां समेत धन्नोवाली इलाके में बढ़चढ़कर विकास काम करवाए। आज उनका विकास काम लोगों की जुबान पर है।
बलबीर बिट्टू अकाली-भाजपा में दो बार कौंसलर रहे
वार्ड-10 में पढ़ते ढिलवां, धन्नोवाली, दकोहा और नंगलशामां में बलबीर बिट्टू के कामों को देखते हुए विधायक रमन अरोड़ा ने उन्हें आम आदमी पार्टी में ले आए। इससे पहले बलबीर बिट्टू अकाली-भाजपा में दो बार कौंसलर रहे हैं। सरल और सहज स्वभाव के बलबीर बिट्टू लोगों के काम के लिए 24 घंटे हाजिर रहते हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
ढिलवां के प्यारा सिंह कहते हैं कि बिट्टू कौंसलर बाद में है, वह घर के मैंबर जैसा है। कभी भी फोन करो तो हर काम के लिए बिट्टू हाजिर होते हैं। इस बार भी वे बलबीर बिट्टू को ही कौंसलर बनाएंगे। वहीं, धन्नोवाली के रहने वाले प्रीतम सिंह कहते हैं कि कौंसलर बिट्टू को चुनेंगे।
उधर, पूर्व पार्षद बलबीर बिट्टू कहते हैं कि पिछले 10 साल से बतौर कौंसलर लोगों की सेवा की है। आम आदमी पार्टी ने मुझे फिर से सेवा करने का मौका दिया है। जिससे वे पूरी शिद्दत के साथ लोगों की सेवा में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि उनका वार्ड, उनका परिवार है।
नोट- डेली संवाद आज से शुरू कर रहा है कि जालंधर के 85 वार्डो में सक्रिय नेताओं पर रिपोर्ट। अगर आप भी अपने वार्ड में सक्रिय हैं, लड़ना चाहते हैं चुनाव, तो भेजिए अपनी फोटो और काम, हम छापेंगे बिल्कुल फ्री। 8847567663 पर करें WhatsApp