डेली संवाद, अमृतसर (रमेश शुक्ला सफर)। SGPC Election: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रधान का आज चुनाव है। SGPC ने तीसरी बार भी एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को प्रधान बनाने का फैसला किया है। शिरोमणि अकाली दल ने हरजिंदर सिंह धामी को उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
हरजिंदर सिंह धामी की प्रधानगी पर जनरल इजलास में अंतिम मुहर लगेगी, लेकिन उनकी जीत तय मानी जाती है। वहीं धामी के खिलाफ शिअद संयुक्त के प्रधान सुखदेव सिंह ढींडसा ने बाबा बलबीर सिंह घुनस को उम्मीदवार बनाया है। आज दोपहर तक नए प्रधान की घोषणा हो जाएगी।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान बनने के लिए इलेक्शन आज एसजीपीसी मुख्यालय में दोपहर करीब 1 बजे से शुरू होगा। बता दें कि ये तीसरी बार है कि शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने एसजीपीसी के प्रधान पद के लिए एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी का नाम दिया गया।
धामी की हैट्रिक बनाए जाने की पूरी उम्मीद
उधर, शिअद संयुक्त के प्रधान सुखदेव सिंह ढींडसा ने बाबा बलबीर सिंह घुनस का नाम उम्मीदवार के तौर पर घोषित किया है, मगर फिलहाल धामी को चुनौती देना मुश्किल है। इस चुनाव में अभी तक शिअद के उम्मीदवार हरजिंदर धामी की दावेदारी ज्यादा मजदूत है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
सदस्यों की वोट गणना के अनुसार धामी की हैट्रिक बनाए जाने की पूरी उम्मीद है। बलबीर सिंह घुनस इस बार धामी को टक्कर देने के लिए मैदान में हैं। क्योंकि अलग-अलग विभिन्न जत्थेबंदियों की ओर से बलबीर सिंह को समर्थन दिया गया है।