डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के चुनाव के लिए आज हुई आम बैठक में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने जीत हासिल की है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
चुनाव के दौरान कुल 137 वोट पड़े। उन्होंने विपक्षी उम्मीदवार बाबा बलबीर सिंह घुनस को 76 वोटों से हराया। हरजिंदर सिंह धामी के पक्ष में 118 वोट पड़े, वहीं विपक्षी उम्मीदवार संत बलबीर सिंह घुंस के पक्ष में 17 वोट पड़े।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
बता दें कि एडवोकेट धामी तीसरी बार एसजीपीसी अध्यक्ष का पद संभालेंगे। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने वकील हरजिंदर सिंह धामी को शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद के लिए पार्टी उम्मीदवार घोषित किया था।