डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Jobs News: पंजाब में पास सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं के पास सुनहरा मौका है। दरसअल बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, फरीदकोट पंजाब ने कुल 249 पदों पर नौकरी निकाली है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ब्लॉक एक्सटेंशन ऑफिसर के पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इसके अलावा, मेडिकल लैब तकनीशियन ग्रेड -2 पदों के लिए, विज्ञान विषयों के साथ सीनियर सेकेंडरी और मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या बी.एससी. की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा नेत्र रोग अधिकारी के पदों के लिए विज्ञान विषयों के साथ सीनियर सेकेंडरी और आपथालमिक असिस्टेंट का डिप्लोमा होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
इसके साथ ही उम्मीदवारों की उम्र 18 से 37 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। बता दे कि उम्मीदवार 15 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दे कि कुल 249 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमे ब्लॉक एक्सटेंशन एजुकेटर के 16 पद होंगे, मेडिकल प्रयोगशाला तकनीशियन ग्रेड 2- के 150 पद , नेत्र रोग अधिकारी- 83 पद होंगे।