डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस द्वारा आज राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री लालचन्द कटारूचक्क के साथ मुलाकात की गई। मुलाकात के दौरान उन्होंने रोपड़ जि़ले, विशेष कर विधान सभा हलका आनन्दपुर साहिब में बीते महीने आईं बेमौसमी बाढ़ों के कारण धान की फ़सल के देरी से पकने के कारण जि़ले की कुछ मंडियों में खरीद प्रक्रिया 15 दिन बढ़ाने की माँग की गई।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
स. बैंस ने खाद्य मंत्री को बताया कि बाढ़ों के कारण बहुत से किसानों की धान की फ़सल पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी, जिस कारण किसानों द्वारा धान की फ़सल की दोबारा बिजाई की गई है, जिसको तैयार होने में अभी 10 दिन और लग जाएंगे। उन्होंने कहा कि उसके बाद कटाई और छटाई के लिए भी 3-4 दिन लग जाएंगे।
इसलिए खरीद प्रक्रिया सम्बन्धी तय समय-सीमा के अनुसार आखिरी तारीख़ में 15 दिन की वृद्धि करने की माँग की गई। जिन मंडियों को विशेष रूप से 15 दिन अतिरिक्त खरीद करने की मंजूरी माँगी गई है, उनमें अगंमपुर, हाजीपुर, कीरतपुर साहिब, नंगल, घनौली, महैण, अजौली और भरतगढ़ की मंडियाँ शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
खाद्य मंत्री लाल चंद कटांरूचक्क द्वारा स. हरजोत सिंह बैंस को आश्वासन दिया कि उक्त मंडियों को 15 दिन और खरीद प्रक्रिया जारी रखने के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।