डेली संवाद, फरीदकोट। Accident In Punjab: इस समय की बड़ी खबर पंजाब के फरीदकोट से सामने आ रही है। खबर है कि फरीदकोट में बड़ा हादसा हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्कूली बच्चों को ले जा रही एक प्राइवेट गाड़ी पलट गई है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा पराली के धुंए और कोहरे के कारण हुआ है। धुंए और कोहरे के कारण गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह एक स्कूल वैन और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इस हादसे में वैन ड्राइवर और बाइक सवार घायल हो गए है जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है। बता दे कि यह हादसा आज सुबह फरीदकोट-सादिक हाईवे पर मेहमुआना के नजदीक हुआ है। इस हादसे में के कारण वहां चीख पुकार मच गई।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
इसके साथ ही हादसे में दो बच्चों को भी मामूली चोटें लगी है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच के साथ आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।