डेली संवाद, नई दिल्ली। Google Earth And Snapchat: गूगल के लाखों यूजर्स है, जो अलग-अलग जरूरत के हिसाब से इसके ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। गूगल मैप्स से लेकर ईमेल तक सभी सुविधाएं देता है। इन्हीं में एक Google Earth भी है , जो इसका सैटेलाइट मैप है, जहां आप किसी लोकेशन का 3D व्यू देख सकते हैं। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि ये आपको अपनी कोई खोई हुई चीज को पाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जी हां ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसमें एक यूके के व्यक्ति ने अपनी चोरी हुई कार को गूगल अर्थ और स्नैपचैट की मदद से खोज निकाला है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
चोरी हुई कार का लगाया पता
ब्रिटेन के एक इंजीनियर जेय रॉबिन्सन ने हाल ही में तकनीकी का इस्तेमाल करके अपनी चोरी हुई कार को खोजा। रॉबिन्सन ने बताया कि चोर ने उनके घर में घुस कर उनकी दो गाड़ियां, एक सीट और एक वोक्सवैगन (Volkswagen) गोल्फ चुराया। बता दें कि रॉबिन्सन ने इसके लिए पुलिस कम्पेंट भी की, लेकिन उनकी गुहार नहीं सुनी गई।
सोशल मीडिया की ली मदद
जब पुलिस ने रॉबिन्सन की मदद नहीं की तो उन्होंने सोशल मीडिया की मदद ली और अपनी समस्या को ऑनलाइन शेयर किया। पोस्ट में उन्होंने अपनी चोरी हुई दोनों गाड़ियों की फोटो शेयर की।
इसके बाद रॉबिन्सन के एक दोस्त जेमी ने इस पोस्ट को देखा और उनको एक स्नैपचैट स्टोरी के बारे में बताया, जिसमें चोरी हुई सीट बेचने की कोशिश की जा रही थी। चोर से गाड़ियों को वापस करने की बात करने पर उसने 2,000 पाउंड की फीस की मांग की।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
चोर द्वारा शेयर की गई इमेज पर रिवर्स इमेज सर्च शुरू करने पर उस बिल्डिंग की पहचान करने में मदद मिली जहां कार खड़ी थी। इसके बाद Google Earth का उपयोग करते हुए उस लोकेशन का सही पता लगाया जहां गाड़ियां खड़ी थी, जिसके बारे में उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।