डेली संवाद, जयपुर। ED Raid: मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) से जुड़े मामले में अभी अभी एक आईएएस (IAS) अफसर के घर समेत 25 ठिकानों पर ईडी (ED) ने छापा मारा है। ईडी के छापे से ब्यूरोक्रेट लाबी में हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जानकारी के मुताबिक जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) घोटाला मामले में ईडी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिससे राजस्थान के कई अफसरों और राजनेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। ईडी ने राजस्थान में एक आईएएस अधिकारी के परिसरों पर छापेमारी की।
मामले में ईडी जल जल जीवन मिशन योजना से जुड़ी सभी फाइलों को खंगालने में लगी हुई है और इससे जुड़े सभी अफसरों तक पहुंचने में लगी हुई है। इसके साथ ही, पूरे राजस्थान में कुल 25 ठिकानों पर ईडी ने रेड डाली है। इस मामले में सीनियर IAS अधिकारी से ईडी की टीम पूछताछ करने की तैयारी में भी है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
सूत्रों ने कहा कि कुछ अन्य जुड़े व्यक्तियों को भी धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत कवर किया जा रहा है। केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में सितंबर में भी इसी तरह की छापेमारी की थी।