डेली संवाद, चंडीगढ़। Aarya Season 3: वेब सीरीज आर्या का तीसरा सीजन आज जिओ सिनेमा पर रिलीज हो चुका है इस सीरीज में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने दमदार किरदार निभाया है। यह सीरीज क्राइम और थ्रिलर से भरपूर भरी पड़ी है।
सुष्मिता सेन एक बार फिर आर्या सरीन बनकर ओटीटी स्पेस में लौटी है। तीसरे सीजन आर्या के चार एपिसोड है जोकि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर दिए गए है। आर्या सरीन की कहानी है जोकि एक क्रिमिनल फैमिली की बेटी है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
वह हमेशा इस रास्ते से दूर रहना चाहती है लेकिन बच्चों की हिफाजत करने के लिए उसको यह रास्ता चुनना पड़ता है जोकि उसे मंजूर नहीं होता है। जिन लोगों से उसे अपने बच्चों को बचाना है, उनके जैसा बनकर ही वो उन्हें सुरक्षा दे सकती है।
इसी क्रम में आर्या पहले से ज्यादा खतरनाक और खूंखार होती है। तीसरा सीजन के शुरुआती चार एपिसोड्स ट्विस्ट्स और थ्रिल से भरपूर हैं, मगर आपको बता दे कि कहानी में नयापन नहीं है। दूसरे सीजन इस सीजन की कहानी वहीं से आगे बढ़ती है, जहां पिछला सीजन खत्म हुआ था।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
आर्या अपने बच्चों की सुरक्षा की खातिर यहीं रुक गयी है और ड्रग ऑपरेशन को पूरी तरह अपने कंट्रोल में ले लिया है, लेकिन परिवार के इस काले धंधे के अलावा कई दुश्मन भी आर्या को विरासत में मिले हैं, जो उसके रास्ते की बधाएं बनते रहते हैं।
आर्या को अपने बिजनेस के संभालने के साथ इन दुश्मनों की खबर भी लेनी है, लेकिन इस जंग को जीतने के लिए उसके पास खोने के लिए भी बहुत कुछ है। उसके सामने कुछ ऐसे मोड़ आते हैं, जिनमें उसे किसी एक को चुनना है।